
समुद्रपुर पोलिस एलसीबी पथक की बड़ी कार्यवाही 1.11 हजार का माल जप्त
रिपोर्ट, आशिफ कुरैशी
वर्धा। गश्त के दौरान, नागपुर-हिंगनघाट राजमार्ग पर जाम चौरस्ता पर एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्धों को पोलीस ने रोका और उनके पास के बैग की तलाशी ली,
जिसमें एक पीले रंग का बैग भी शामिल था, जिसके दोनों तरफ अंग्रेजी में गुरु गोबिंद सिंह बिग बाजार छपा हुआ था।
जिसे मौके पर ही जब्ती किया गया और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद
आरोपी के नाम
(1) अंकुश अरुण मेश्राम उम्र 30 वर्ष निवासी महात्मा फुले वार्ड हिंगणघाट
जिसके पास से मौके पर ही 40 हजार रुपये मूल्य का 2005 ग्राम गांजा।
और सर्च करने पर एक वीवो कंपनी का स्मार्टफोन जिसकी कीमत तकरीबन 30, हजार रुपए बताई गई है
(2) संदीप उर्फ अउ सिद्धार्थ जनबंधु उम्र 36 वर्ष निवासी। महात्मा फुले वार्ड हिंगनघाट कार्यवाही बताया गया है फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत मैं ले लिया गया आरोपियों के पास से. 1,11,000 रु. माल का कीया गया
दोनों आरोपियों के खिलाफ क्रिमिनल कोड की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया
गया यह कार्रवाई पोलिस अधिक्षक वर्धा नुरुल हसन इन के मार्गदर्शन में हुई