
महिला अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत की शानदार जीत पर जश्न मनाया
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो
दिल्ली। महिला अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत की शानदार जीत के बाद जहां देश में जश्न का माहौल है तो वहीं इस मौके पर लेग स्पिनर पार्शवी का परिवार भी खुशी से झूम उठा। पार्शवी के पैतृक निवास सिकन्द्राबाद में ढोल की धुन पर पार्शवी के तमाम रिश्तेदारों ने जमकर ठुमके लगाए।
आपको बता दें कि यहां एक ही कमरे में पार्शवी का पूरा कुनवा जमा रहा है और एक ही टीवी स्क्रीन पार्शवी की एक गेंद को सांसे रोककर देखा।
जैसे ही भारत ने इंग्लैंड द्वारा बनाये 68 रन के लक्ष्य को पार किया तो पार्शवी के तमाम रिश्तेदार खुशी से झूम उठे।
तस्वीरें सिकन्द्राबाद पार्शवी के आवास की हैं जहां ढोल की धुन पर जमकर ठुमके लगाये जा रहे हैं। पार्शवी के पिता गौरव चोपड़ा ने कहा कि यह दिन चोपड़ा फैमिली के लिए बहुत अहम दिन है। जबकि उनकी मां ने इस दिन को ऐतिहासिक दिन बताया।