
किरार खेड़ी के मदरसे में फहराया तिरंगा
रिपोर्ट,न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
धामपुर। के ग्राम पंचायत किरारखेड़ी में इरफान सप्लायर ने तिरंगा फहराया वही बच्चों ने गांव के सभी मुख्य चौराहों से तिरंगा यात्रा निकाली और नजम पेश की। तिरंगा यात्रा मदरसा इस्लामिया अरेबिया जामिया उल उलूम मैं पहुंची मदरसा अरेबिया जामिया उल उलूम में तिरंगा को फहराया गया मुख्य अतिथि इरफान सप्लायर किरार खेड़ी मदरसे के प्रबंधक मौलाना वजूल कमर ने बताया कि पूरे हिंदुस्तान में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है हमें भी गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम और जोश के साथ मनाना चाहिए।
बता दे कि वर्ष 1950 को हमारे देश मे संविधान लागू किया गया था इस लिये भारत मे गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।
बच्चों ने बड़े ही जोश के साथ वीर अब्दुल हमीद और महात्मा गांधी अमर रहे के नारे भी लगाए वही तिरंगा यात्रा में मदरसे के सभी स्टाफ ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाया और तिरंगा यात्रा में शामिल रहे मदरसे के सेक्रेटरी अब्दुल कयूम, कारी अहमद, वही तिरंगे यात्रा में रहे , कारी अखलाक ,कारी इंतखाब ,कारी कमरुल इस्लाम, हाफिज वसीम, मुल्तान ठेकेदार, अब्दुल रऊफ, सुल्तान ठेकेदार, हाफिज मोहम्मद अनस ,हाफिज मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद इमरान पत्रकार, फरजंद भाई ,सलमान खान, हनीफ प्रधान , रिजवान खान, नौशाद खान, शाहबाज खान, इरशाद खान ,वजुल कमर, हाफिज मोहम्मद सिराजुद्दीन, हसीब खान, शाहरुख इसरार ,वकील खान न्याय पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी , युसूफ ठेकेदार, और सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे!