
विधायक सुशांत सिंह पर आरोप लगाने पर भड़के भाजपाई, 8 दिन का दिया अल्टीमेटम
रिपोर्ट, शमीम अहमद प्रधान संपादक
बिजनौर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द गहलौत, चारो ब्लाक अध्यक्ष के बैनर तले विधायक सुशांत सिंह पर आरोप लगाने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
आज नया मोड़ आ गया है भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बैनर तले दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और डीएफओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बता दे कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बैनर तले दर्जनों लोग इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री का नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष खेल सिंह व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द गहलौत ने बताया की आज भारतीय जनता पार्टी बढ़ापुर का एक डेलिगेशन बिजनौर डीएम से मिलने आया है जो पिछले कई दिन से बसपा के दो तीन नेताओं के द्वारा बढ़ापुर के विधायक सुशांत सिंह की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह इस प्रकरण की जांच कराए और जांच के बाद वन विभाग के डीएफओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा की डीएफो ने 10 दिन के अंदर दो बार रिपोर्ट बदल दी है।
डीएम को 8 दिन का समय दिया है अगर 8 दिन के अंदर अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशांत सिंह के समर्थन में किसान मोर्चा मैदान में उतरा है और एक ज्ञापन डीएम को सौंपा