निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराएं- जिला निर्वाचन अधिकारी

निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराएं- जिला निर्वाचन अधिकारी

30649 मतदाता 36 मतदेय स्थलों पर करेंगे मताधिकार का प्रयोग- अपर जिलाधिकारी वित्त

रिपोर्ट, शमीम अहमद प्रधान संपादक
बिजनौर। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में पीठासीन अधिकारियों सहित मतदान पार्टियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि मतदान कार्मिक आयोग की गाइडलाइन का भली प्रकार अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टी में लगे कार्मिक किसी का भी आथित्य स्वीकार ना करें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष होना भी आवश्यक है और निष्पक्ष दिखना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विनम्रता पूर्वक व नियम कानून के अनुरूप व मा0 आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्य करें।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि आप हम सभी लोकसेवक हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी के सेवक हैं अपना व्यवहार विनम्र रखें। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा वृहद रूप में गाइडलाइन बनाई गई है जिसमें हर चीज परिभाषित है उसी के अनुरूप कार्य करें। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी की डायरी एक महत्वपूर्ण होती है उसको ठीक प्रकार बनायें व अंकन करें। उन्होने बताया कि बैगनी रंग के स्केच पेन से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन मतपत्रों के माध्यम से किया जाएगा।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि जनपद बिजनौर महात्मा विदुर, ऋषि कण्व की भूमि स्थली है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, यहां बैराज, ताजपुर का चर्च है, महात्मा विदुर जी का कुटी, ऋषि कण्व का नाम का आश्रम है अन्य विभिन्न पर्यटक स्थल भी हैं। उन्होंने कहा कि इसका आप लोग भी प्रचार-प्रसार करें जिससे बिजनौर आगे बढ़ेगा।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन में जनपद बिजनौर में 30649 मतदाता है जिसमें से 18376 पुरुष व 12273 महिलाएं हैं। जनपद में 23 मतदान केन्द्र व 36 मतदेय स्थल बनाये गये है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर दो मतपेटियां दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि मतदान पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी तीन अन्य कार्मिक है जहां 12 सौ से अधिक वोट हैं वहां एक पीठासीन अधिकारी व चार अन्य कार्मिक लगाए गए हैं। पीठासीन अधिकारी जिला स्तरीय अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम बैंक कर्मी तथा मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय अन्य कार्मिक है। उन्होंने बताया कि अगला प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 05 जनवरी 2023, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 12 जनवरी, 2023 (बृहस्पतिवार), नाम निर्देशन की जांच हेतु 13 जनवरी, 2023 (शुक्रवार), नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 16 जनवरी, 2023 (सोमवार), मतदान का दिनांक 30 जनवरी, 2023 दिन सोमवार को पूर्वाहन 8ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना का दिनांक 02 फरवरी, 2023 (बृहस्पतिवार), वह तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा दिया जायेगा 04 फरवरी, 2023 (शनिवार) है।

परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि मतदान पार्टी 29 जनवरी को कलेक्ट्रेट से रवाना होगी। उन्होंने बताया कि चैलेंज वोट का लेखा प्रारूप-14 में तथा टेंडर वोट का लेखा प्रारूप-15 में लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि एजेंट ही वोट को चैैलेंज कर सकता है। प्रशिक्षण के दौरान मतपेटियों को सील करने सहित विभिन्न कार्यों पर विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार, पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: