नूरपुर धामपुर रोड स्थित ग्राम धौलागड़ के पास धामपुर की तरफ से आ रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस नंबर यूपी 81 BT 6514 से नूरपुर की तरफ से जा रहे मोटरसाइकिल नंबर यूपी 20 AJ1422 पर सवार चालक शुभम जोशी पुत्र सुनील दत्त जोशी एवं पीछे बैठी उनकी पत्नी नैंसी निवासी धामपुर बिजनौर से टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही शुभम जोशी उपरोक्त की मृत्यु हो गई व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल नेंशी को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। परिजन को सूचित कर दिया गया है। रोडवेज बस को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया है।