
बागजाला गांव विकास के लिए तरस रहा है,इंदरपल
रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआ विधानसभा क्षेत्र का गौलापार स्थित बागजाला गांव विकास के लिए तरस रहा है इस गांव के लोग सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य,पानी जैसी तमाम समस्याओं से जुझ रहे वही सरकार के खिलाफ लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है इधर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ काग्रेंस नेता इंदर पाल आर्य ने प्रदेश कि भाजपा पर बागजाला गांव में विकास कार्यो कि आनदेखी तथा भेदभाव का आरोप लगाया है।
यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ काग्रेंस नेता इंदर पाल आर्य ने प्रदेश कि धामी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार लाख दावा कर रही हैं कि प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से हो रहे है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है उन्होंने कहा कि लालकुआ विधानसभा क्षेत्र का बागजाला गांव बीते लम्बे समय से विकास के लिए तरस रहा है उन्होंने कहा कि लगभग चार हजार से ऊपर आबादी होने के बाद भी यह गांव विकास से अछूता है। उन्होंने कहा कि यहां गांव अनुसूचित जाति समाज के लोगों का विधानसभा में सबसे बड़ा गांव है इसलिए गांव को मुलभुत सुविधाओं से दुर रखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि सन् 2019 में भाजपा सरकार ने गांव को पंचायती राज से बाहर कर दिया जिस कारण गांव के लोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान नहीं कर सकते है उन्होंने कहा कि गांव के लोग लम्बे समय से गांव को राजस्व गांव बनाने की मांग कर रहे है वहीं केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद बागजाला गांव की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने क्षेत्रीय सांसद एंव केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा वन क्षेत्रों में बसे गावों को राजस्व गांव बनाने के लिए दिये केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सांसद अजय भट्ट द्वारा बागजाला गांव का नाम नही दिया गया जो यहां दिखाता है कि उन्हें बागजाला से कोई लेनादेना नहीं है उन्होंने सांसद द्वारा दिये ज्ञापन को चुनावी स्टैंडर्ड बताया।