रिपोर्ट, मेराज सिद्दीकी
सिक्किम प्रदेश के जेमा में एक सड़क हादसे में सेना के 16 जवान शहीद हो गए हैं। एक तीखे मोड़ से गुजरते वक्त सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शुक्रवार को उत्तर सिक्किम के जेमा यह घटना हुई। दुखद सड़क हादसे में 16 बहादुर जवानों की जान चली गई। इस दुःखद हादसे में मारे गए सेनिको के परिवार इस असहनीय दुःख सहन करने की हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।