
पूर्व चैयरमैन पवन चौहान को उत्तरायणी मेला संरक्षक बनाया
रिपोर्ट, मज़हर खान/मुकेश कुमार
लालकुआ उत्तरायणी एंव लोहड़ी मेला का लालकुआ नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन पवन चौहान जी को संरक्षक बनने पर”आशा करते है आपके संरक्षक में मेले का सफल होगा आयोजन
पूर्व अध्यक्ष व दलित नेता मैकूलाल कि फिर एक बार कि गई आनदेखी
लालकुआ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एंव वरिष्ठ दलित नेता मैकूलाल कि फिर एक बार कि गई आनदेखी”पूर्व चैयरमैन मैकूलाल को उत्तरायणी मेला के कार्यक्रम से रखा गया दूर’उत्तरायणी एंव लोहड़ी मेला आयोजकों द्वारा कि गई आनदेखी।
लालकुआ उत्तरायणी एंव लोहड़ी मेला आयोजकों द्वारा एक फिर भी कि गई नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एंव वरिष्ठ दलित नेता मैकूलाल कि आनदेखी”मेला कमेटी कि टीम से रखा गया दूर”दलित समाज में नाराजगी।
लालकुआ उत्तरायणी मेला कमेटी में नगर के सभी पूर्व चेयरमैन एंव वर्तमान चैयरमैन को संरक्षक पद पर दिया स्थान”पूर्व चैयरमैन मैकूलाल को दरकिनार कर नही दिया कोई स्थान”पूर्व चैयरमैन मैकूलाल को मेला कमेटी में स्थान ना दिये जाने पर दलित समाज में नाराजगी”दलित समाज का आरोप शहर में दलित नेताओं कि जा रही हैं आनदेखी।