बिजनौर में नशा मुक्ति के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान नया सवेरा के अन्तर्गत डीएम व एसपी ने लोगो को दिलाई शपथ

बिजनौर में नशा मुक्ति के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान नया सवेरा के अन्तर्गत डीएम व एसपी ने लोगो को दिलाई शपथ

शमीम अहमद संपादक

बिजनौर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद बिजनौर में नशा मुक्ति के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान नया सवेरा के अन्तर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन कृष्णा फार्म में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक बिजनौर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रजव्वलित कर किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश से यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी की आशा के अनुरुप जिलाधिकारी बिजनौर की संरक्षता में जनपद बिजनौर पुलिस द्वारा नया सवेरा अभियान माह सितम्बर से इस जनपद को नशा मुक्त हेतु चलाया जा रहा है। अभियान के प्रथम चरण में नशा बेचेने वाले अपराधियों को चिन्हित कर, उनके विरुद्ध कडी कार्यवाही की गई । पूरे जनपद में विभिन्न स्थानों पर सेमिनार, गोष्ठियां, चौपाल आयोजित कर नशे के विरुद्ध जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान नशे के विरुद्ध एक युद्ध की भांती लडा जा रहा है। जिसके बहुत सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। उन्होने आगे कहा कि यह अभियान तब तक सफल नही हो सकता जब तक कि इसमें जनता की अंतिम इकाई सहित आमजन सहयोग नही करेगी । उन्होने आवह्न किया कि ग्राम स्तर पर एक समिति का गठन किया जाए । जिसमें गांव स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई ओर अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ नशे के विरुद्ध सक्रिय भूमिका अदा की जाए । पुलिस अधीक्षक बिजनौर महोदय ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि शीघ्र ही एक ऐसा अभियान प्रारम्भ किया जाएगा । जिसके अन्तर्गत प्रत्येक थाने के पुलिसकर्मी अपने-अपने बीट क्षेत्र में ऐसे युवाओं को चिन्हित करेगे, जो नशे की ओर अथवा अपराध की ओर अग्रिसत होने की तरफ बढ रहे है। इस अभियान के अन्तर्गत ऐसे युवाओं व उनके माता-पिताओं से सम्पर्क कर उन्हे समाज की मुख्य धारा में रहने की हिदायत की जाएगी ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री उमेश मिश्रा, जिलाधिकारी बिजनौर ने इस अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए, अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर सहयोग करने का आश्वासन दिया । उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों से अपील की कि महात्मा की इस तपोभूमि बिजनौर को नशा मुक्त करने की जो शपथ पुलिस अधीक्षक बिजनौर के नेतृत्व में ली गई है। हम सब उस अभियान को पूर्ण करने में पूरा सहयोग करें । जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन के बाद उपस्थित सभी गणमान्यों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई । कार्यक्रम में नशा मुक्ति के विरुद्ध चलाए जा रहे नया सवेरा अभियान की एक प्रजेन्टेशन भी एलईडी वॉल पर दिखाई गई तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा रचित THEME SONG का भी प्रसारण किया गया । इस कार्यक्रम में जनपद के अधिकांश ग्राम प्रधान के अलावा मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य श्मन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर सहित सैकडो की संख्या में गणमान्य लोगो ने भाग लिया ।1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: