
मोहम्मद अरशद को विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन की केंद्रीय कमेटी में प्रांतीय महामंत्री मनोनीत किया
रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी
नगीना ।विद्युत वितरण खंड नगीना के कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद अरशद को विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन की केंद्रीय कमेटी में प्रांतीय महामंत्री मनोनीत किया गया है। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश बब्बू अवस्थी एवं मुख्य महामंत्री गोपाल कृष्ण गौतम ने मोहम्मद अरशद को महामंत्री मनोनीत किया है इस मनोनयन पर बिजली कर्मचारियों ने ख़ुशी का इज़हार किया है विद्युत कर्मचारी पंकज कुमार, मंजीत सिंह,संजय सिंह यादव, बिजेंद्र मैंन्दौला,इन्द्रेश यादव, वासिफ़ अतीक, ओंकार सिंह,जकीउर्रहमान,सुनील कुमार, सौरभ कुशवाहा, शाजिम हासन, अमरपाल शर्मा, वीरभान सिंह आदि ने मोहम्मद अरशद को बधाई दी है तथा मनोनयन पर संरक्षक होरी सिंह त्यागी,प्रदेश प्रभारी कमाल कांत शर्मा, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अवस्थी व गोपालकृष्ण गौतम का आभार व्यक्त किया है।