विश्व मृदा दिवस पर 50 बच्चों द्वारा नगीना कृषि विज्ञान अनुसंधानशाला का शैक्षिक भ्रमण किया
रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी संवाददाता
नगीना। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर विकास खंड क्षेत्र नहटौर के 63 विद्यालयों में से ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 50 बच्चों द्वारा नगीना कृषि विज्ञान अनुसंधानशाला का शैक्षिक भ्रमण कर ज्ञानार्जन किया गया।कृषि अनुसंधान संस्थान में कार्यरत वैज्ञानिक डॉ के के सिंह, डॉ शकुंतला देवी, डॉ पिंटू सिंह, डॉ शिवांगी और डॉ प्रतिमा द्वारा बच्चों को अनुसंधानशाला का भ्रमण कराते हुए बच्चों को वहां किए जा रहे शोध कार्यों की जानकारी प्रदान की।सभी बच्चों को सभाकक्ष में बैठाकर मृदा संरक्षण, स्वास्थ और पोषण ,मशरूम उत्पादन, स्ट्राबेरी उत्पादन ,कंपोजिट खाद निर्माण,गेहूं,सरसों,मसूर, गाजर, टमाटर, धान आदि की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी दी गई।बच्चों ने बड़े उत्साह से अनुसंधानशाला का भ्रमण किया तथा वैज्ञानिकों से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा का समाधान किया। बच्चों के साथ एक्सपोजर विजिट में प्रदीप कुमार ,शकील अहमद,कृष्णपाल सिंह, कामेंद्र सिंह,अंगद सिंह ,चेतराम सिंह,आकांक्षा रानी, मीनाक्षी रानी , मो आरिफ, आदि शिक्षकों का सहयोग रहा। विजिट के समय बच्चों को किट और मध्याह्न भोजन का वितरण किया गया।एक्सपोजर विजिट के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस से रवाना किया गया।बच्चों द्वारा एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया गया।