खाटू श्याम की निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई
रिपोर्ट, मज़हर खान
लालकुआ नगर में आज खाटू श्याम की निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई यात्रा में ध्वज लिए श्रद्धालु भक्ति की धुनों पर थिरकते चल रहे थे निशान यात्रा का शहर में पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया हाथों ध्वज लिए चल रहीं महिला व पुरुष श्रद्धालु सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। इधर शहर के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व चैयरमैन पवन चौहान निशान यात्रा में शामिल हुए जहां उन्होंने निशान यात्रा पर मौजूद भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।
बताते चलें कि आज हारे के सहारे श्याम प्यारे श्री बाबा खाटू श्याम जी के शाम संकीर्तन के उपलक्ष्य में श्री श्याम कृपा परिवार द्वारा पूरे शहर वासियों के साथ ट्रासपोर्ट नगर से धूमधाम से गाजे-बाजे व डीजे पर झूमते गाते बाबा का गुणगान करते निशान यात्रा निकली जो कि बंगाली कालोनी स्थित फोरेस्ट ग्राउंड जाल पर पहुंचकर समाप्त हुई । इस मौके पर शहर के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व चैयरमैन पवन चौहान निशान यात्रा में शामिल हुए जहां उन्होंने श्याम भक्तों पर पुष्प वर्षा कर निशान यात्रा स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली है जो बाबा कि निशान यात्रा में शामिल हुए उन्होंने कहा कि निशान कि महिमा निराली है उन्होंने सभी को संकीर्तन कि शुभकामनाएं दी है ।
इधर निशान यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यापारी रधेश्याम यादव, हरीश नैनवाल, उमेश राणा, अनिल मलकानी, गौरव गुप्ता, अनिरुद्ध यादव,कमलापति पाडे, सचिन गुप्ता ,मुकेश कुमार, कुनाल चौहान, हेमन्त पाडे, अजीत सिंह,श्याम बिहारी,सहित कई लोग मौजूद थे।