पैसा ना मिलने तक माटियान सड़क निर्माण कंपनी का होगा चक्का जाम
विशेष संवाददाता डॉ۔ मलिक
बिजनौर l नगीना बिजनौर हाईवे निर्माण करने वाली माटियान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपने कर्मचारियों की माह अगस्त से पगार नहीं दे रही है l जिससे कर्मचारियों के घर के चूल्हे बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं l उधर रेत बजरी पत्थर की सप्लाई देने वाले सप्लायर को मार्च-अप्रैल तक का पेमेंट अभी तक नहीं मिला है l जिसके कारण वह बेरोजगार घूम रहे हैं l वाहनों का किराया डीजल स्टोन क्रेशर का बकाया अपने वर्करों का वेतन अदा नहीं कर पा रहे हैं l करोड़ों रुपया कंपनी ने दाब रखा है l
माटियान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक का निवास मुजफ्फरनगर है l लोग बार-बार वहां तक चक्कर काट रहे हैं l अस्थाई कार्यालय कोतवाली रोड पर है जहां रोज कर्मचारी और सप्लायर भटकते हुए देखे जा सकते हैं l आए दिन पैसे को लेकर गहमागहमी और मालिक की तरफ से गाली गलौज तक होती रहती है l ज्ञात हुआ कि कंपनी ने अपना कई जगह रोड बनाने के काम छेड़ रखे हैं और पैसा देने में लोगों को उसी तरह परेशान कर रही है l आरोप है कि कंपनी अपना काम बढ़ाने में लगी है जबकि मजदूरों कर्मचारियों सप्लायरओ के पैसे रोककर उन पर अत्याचार कर रही है l विवश होकर पैसा लेने वालों ने हड़ताल शुरू कर दी है l जब तक पैसा नहीं मिलेगा वह आगे कंपनी को काम नहीं करने देंगे l उनके बच्चे भूखे प्यासे है l पढ़ाई की फीस डॉक्टरों की फीस दवाई के पैसे देने के लिए भी उनके पास कुछ नहीं है l वह कर्ज में डूबते जा रहे हैं l हम शासन प्रशासन से भी मांग करते हैं कि हमारी समस्या का तुरंत समाधान कराया जाए l
कुलदीप सिंह’، फारूक अहमद، जितेंद्र कुमार، सुखदेव सिंह، अवनीश सिंह، सत्तार अहमद، नरेश कुमार، रणधीर، मनोज कुमार، रमेश، मुकेश कुमार، गोविंद सिंह، जयप्रकाश आदि ने बताया उनकी परेशानी को देखते हुए तमाम समाजिक संगठन उनके साथ हड़ताल में शामिल होने जा रहे हैं l पूर्व सैनिक संगठन ऑल इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरवेंद्र राणा ने कहा अगर माटियान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक कर्मचारियों और सप्लायरओ पूरा भुगतान तुरंत नहीं करते हैं तो वह अपने पूर्व सैनिकों के साथ पूरी मजबूती से हड़ताल में शामिल होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे l किसान संगठन भी इस हक की लड़ाई में शामिल होने को तैयार है l