
2 दिन से फंदे पर लटका रहा था महिला टीचर का शव मां ने बुरा सपना देख कर खोला कमरा तो शरीर से आ रही थी बदबू

रिपोर्ट, रेहान अंसारी
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद में दो दिन पूर्व एक बंद कमरे में फंदे से लटका मिला शव बरामद हुआ था पड़ोसियों के द्वारा दुर्गंध आने के कारण सूचना दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा खोला तो अंदर युवती का शव लटका मिला है जिसमे से दुर्गंध आ रही थी जिसको पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव दो दिन पुराना बताया गया पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो लड़की के परिजनों ने एक लड़के का नाम लेकर उस पर शक जताया था। पुलिस ने युवती के मोबाईल के आधार पर तारेश नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि तारेश और युवती काफी दिनों से लिविंग में रह रहे थे। युवती कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी और युवक निजी कार्य करता है,दोनों में शादी को लेकर अनबन हुई तो युवक लड़की से अलग हो गया और दूसरी युवती से शादी करने की बात होने लगी जिससे डिप्रेशन में आकर युवती ने सुसाइड कर लिया एस, एस, पी, हेमराज मीना ने बताया की लड़के तारेश की शादी कही और तय हो गई थी जिसके बाद दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी युवती तारेश के साथ शादी करना चहाती थी इसको लेकर युवती डिप्रेशन में थी दोनों के बीच अनबन हुई और उसने ये कदम उठाया। आरोपी तारेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है इसमें आगे की इंवेस्टिकेशन की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमे कार्यवाही की जाएगी।