
श्रद्धा हत्याकांड के हत्यारे को जल्द फांसी देने की मांग,कैंडल निकाला
रिपोर्ट, सुनील नारायण संवाददाता
अफजलगढ़।शनिवार की देर शाम भूतपुरी तिराहे पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर श्रद्धा हत्याकांड के हत्यारे को जल्द फांसी देने की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला। शनिवार की देर शाम भूतपुरी तिराहे पर दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गौरव चौहान के नेतृत्व में केंडल मार्च निकाला व श्रद्धा को श्रधांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में श्रद्धा के हत्यारे आफताब ने श्रद्धा का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया हत्यारे ने शव के 35 टुकड़े करके डीप फ्रीजर में रखकर धीरे धीरे उन टुकड़ो को उधर उधर फेंक दिया जो घोर निंदा योग्य है उन्होंने हिन्दू बहन बेटियों को लव जिहाद में न पड़ने की अपील करते हुए रैली के माध्यम से संदेश दिया। कार्यकर्ताओं के हाथों में आफताब को फांसी देने व श्रद्धा को इंसाफ दिलाये जाने आदि स्लोगन थे उन्होंने नारेबाजी करते हुए हत्यारे को जल्द फांसी दिए जाने की सरकार से मांग की। केंडल मार्च में गौरव राजपूत, अंकित राजपूत, शुभम देव तोमर, नितिन कुमार, जितेंद्र कुमार नीतीश कुमार अभिषेक, पुखराज, गौरव सैनी आदि लोग शामिल रहे।