महिलाओं की सुरक्षा व सहायता के लिए एसपी दिनेश सिंह पिंक बूथ का किया उदघाटन
शहर के मुख्य चौराहे पर इस बूथ से महिलाओं की होगी सुरक्षा
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
धामपुर। कोतवाली के समीप नगीना चौराहा पर पिंक बूथ का शुभारम्भ किया गया। जिससे महिलाओं की सुरक्षा व सहायता के लिए महिला पुलिस तैनात रहेगी।
धामपुर कोतवाली क्षेत्र में पहली बार पिंक बूथ की स्थापना हुई। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि एसपी बिजनौर दिनेश सिंह ने किया। पिंक बूथ पर महिला कांस्टेबल तैनात की गई हैं जो क्षेत्र महिलाओं की समस्या का निस्तरण करेंगी। इस मौके पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्च्छाल, एसडीएम मनोज कुमार सिंह, सीओ इन्दु सिद्धार्थ, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट, क्राइम इंस्पेक्टर अता मौहम्मद, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, अजीत सिंह, मुकेश कुमार, सुबोधपाल सिंह, चेयरमैन राजू गुप्ता, डा.एनपी सिंह, टीकम सिंह फौजी, नरेन्द्र गुप्ता, डा.दिनेश सिंह, सरदार सलूजा, अरविन्द चौहान, अतुल सिंह, समाज सेवी सरदार हरपाल सिंह चावला, दिनेश सैनी आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।