एमपी में 17 वर्षीय लड़की फांसी के फंदे पर झूली लिखा सुसाइड नोट
रिपोर्ट, दिनेश माली महिदपुर
महिदपुर।(एमपी) मामला महिदपुर सिटी का जहां 17 वर्षीय नाबालिक लड़की दिव्यांशी पिता बालक दास ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । पता लगते ही परिवार जनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को फांसी के फंदे से उतारकर सिविल हॉस्पिटल महिदपुर लाया गया।
दिव्यांशी की मां जब किसी काम से बाजार गई थी तब लड़की ने घर पर रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली । जब मां घर पहुंची तो घर का दरवाजा बंद था खिड़की से झांकने पर देखा तो पता लगा कि लड़की फंदे पर झूल रही है मां ने तुरंत आस-पड़ोस के लोगों को बुलाकर पुलिस को जानकारी दी महिदपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ लड़की को फंदे से उतारा जिसे शासकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच कर लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। लड़की के पास से एक मोबाइल और एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ जिसमें लड़की ने लिखा मम्मी पापा मुझे माफ करना विजय नाम के लड़के के साथ मेरी दोस्ती थी पिछले 1 साल से उसने मोबाइल दे रखा था यह मोबाइल भी में यहा रख रही हूं। उस लड़के ने मेरे साथ धोखा किया है लड़की ने सुसाइड नोट में लड़के का नाम और मोबाइल नंबर दोनों लिखकर यह लिखा उसे छोड़ना मत। महिदपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया गया है। दोपहर 4:00 बजे पुलिस के द्वारा बालिका को फंदे से उतारकर शासकीय हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत बालिका को मृत घोषित किया सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ रामपूरे की पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया लड़की के शव का पोस्टमार्टम कर परिवार जनों को सौंप दिया गया है।