
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला संकट स्थिति समूह की बैठक का आयोजन
रिपोर्टर, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी महोदय श्री चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में को कलेक्टेªट सभागार में जिला संकट स्थिति समूह की बैठक का आयोजन किया गया। जिले में 08 अति खतरनाक प्रकृति के कारखाने स्थापित है। जिसमें तहसील सदर में 05, तहसील खतौली में 02 एवं तहसील जानसठ में 01 अति खतरनाक प्रकृति का कारखाने स्थापित हैं। जिसमें अति खतरनाक कारखानों में आपाताकालीन स्थिति में बचाव को लेकर चर्चा की गयी। साथ ही बैठक में ऑफ-साइट प्लान के पुनर्गठन को तैयार करने के निर्देश जारी किये गये। जिले में कारखानों में आपात स्थिति बचाव व सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही अति खतरनाक श्रेणी वाले कारखानों के दखलकार/प्रबन्धक/सेफ्टी ऑफिसर व कर्मचारियों को सतर्कता के साथ काम करने के निर्देश दिये गये है। कर्मचारियों को आपात स्थिति में निपटने हेतु जानकारी देने के निर्देश दिये गये। उप निदेशक कारखाना, मेरठ सम्भाग, मेरठ ने अति खतरनाक कारखानों में आपात स्थिति में बचाव व सुरक्षा हेतु संक्षिप्त विवरण दिया गया। साथ ही अन्य समिति के सदस्यों ने कारखानों में आग से बचाव व रसायनों के प्रयोग से संकट की स्थिति को लेकर तैयारियों के बारे में रूपरेखा बतायी। साथ ही उप जिलाधिकारी महोदय, सदर की अध्यक्षता में तहसील सदर की स्थानीय संकट स्थिति समूह की बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एव राजस्व), उप जिलाधिकारी सदर, प्रदूषण विभाग, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व कारखाने के प्रबन्धक/सेफ्टी आफिसर आदि मौजूद रहे।