ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
रिपोर्टर, न्यूज़ इण्डिया टुडे
अफजलगढ़। उच्च प्राथमिक विद्यालय खुशहालपुर में ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई विद्यालय के छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
खुशहालपुर विद्यालय में प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व बीओ रविप्रकाश सिंह ने ध्वजा रोहण कर किया।खेल प्रतियोगिता में आठ न्याय पंचायत के छात्र /छात्राओं ने भाग लिया।जिसमें बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्रिंस प्रथम, व रचित दितिय, 100 मीटर दौड़ में उज्जवल प्रथम, प्रिंस दितिय, 200 मीटर दौड़ में उज्जवल प्रथम व उम्मेद दितिय, लम्बी कूद में सानिब प्रथम, उज्जवल दितिय तथा बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में राशी चौहान प्रथम, मंजिंदर दितिय, 100 मीटर दौड़ में राधिका प्रथम, निशा दितिय , 200 मीटर दौड़ में महविश प्रथम व राधिका दितिय स्थान पर रही।उच्च प्राथमिक बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में बोबी प्रथम नीशु दितिय, 200 मीटर दौड़ में बोबी प्रथम रिहान दितिय, 400 मीटर दौड़ में बोबी प्रथम व अजय दितिय तथा उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में श्वेता प्रथम, अलतिजा दितिय, 200 मीटर दौड़ में श्वेता प्रथम, माही दितिय, 400 मीटर दौड़ में श्वेता प्रथम व तनुकौर दितिय स्थान पर रही।
क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान बीएसए जयकरण यादव , बीडीओ रविप्रकाश सिंह, एबीएसए अजय कुमार, सह संयोजक सुरेन्द्र सिंह, पूनम रानी, सबील अहमद,डाक्टर अनुपम, निर्मला, जैनब, इमरान , राकेश, नितिका, भारती नेगी, धर्मवीर सिंह, प्राची , आलोक, शहजाद आदि का सहयोग रहा है।