
सब जेल महिदपुर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया
रिपोर्ट, दिनेश माली
उज्जैन महिदपुर। सब जेल पर जेल विभाग के आदेश पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती और एकता दिवस का तीन दिवसीय कार्यक्रम किया गया। जिसमें कैदियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम किए गए। महिदपुर जेल अधीक्षक मनोहर बारेकर ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर जेल स्टाफ के साथ गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। उसके बाद नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम से मधु दीदी ने कैदियों को आत्मशांति के लिए संबोधित किया। कार्यक्रम में कैदियों ने देशभक्ति गीतों का गायन किया साथ ही देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर खूब झूमे। महिदपुर जेल अधीक्षक मनोहर बारेकर ने कैदियों को संबोधन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों पर चलने के बारे में बताया। कार्यक्रम में कैदियों को फल वितरण भी किया गया। महिदपुर जेल अधीक्षक ने बताया के कैदी भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है।