
लौह पुरुष” श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती/राष्ट्रीय एकता दिवस* के अवसर पर एकता दौड का आयोजन किया
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
बिजनौर में”लौह पुरुष” श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती/राष्ट्रीय एकता दिवस* के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स, बिजनौर में एकता दौड का आयोजन किया गया। दौड का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक, नगर/ग्रामीण द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। एकता दौड रिजर्व पुलिस लाइन्स से शुरु होकर चौकी सिविल लाइन्स से जजी चौराहा से रोडवेज बस स्टैण्ड की तरफ से होकर वापस पुलिस लाइन्स में आकर सम्पन्न हुई। उक्त दौड में श्री अनिल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी (नगर), श्री भरत कुमार सोनकर, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), श्री सर्वम सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु), श्री शिवबालक वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया व राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संदेश दिया गया।