
स्कूटी सवार को दो बाइक सवारों ने मारी गोली, एसपी ने किया घटना का मुआयना
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
बिजनौर। कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत नई बस्ती निवासी राजीव गुप्ता पुत्र घनश्यामदास गुप्ता निवासी नई बस्ती थाना को0शहर बिजनौर जोकि नई बस्ती में अपनी स्कूटी से जा थे तभी उन्हे 02 अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा गोली मार दी। राजीव गुप्ता उपरोक्त के पैर में गोली लगी।
सूचना पर पहुॅची स्थानीय पुलिस द्वारा राजीव उपरोक्त को जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक बिजनौर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर बिजनौर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है। घटना के कारणों के जांच की जा रही है। संदिग्धों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई है। अभियोग पंजीकरण व अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।