हल्द्वानी से डयूटी करके घर वापस लौट रहे एक बैक कर्मी कि संदिग्ध हालात में मौत
रिपोर्ट, मुकेश कुमार
लालकुआ/पन्तनगर हल्द्वानी से डयूटी करके घर वापस लौट रहे एक बैक कर्मी कि संदिग्ध हालात में मौत हो गई युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला स्थानीय लोगों द्वारा उसकी पहचानकर परिजनों को सूचना दी गई जिसके मृतक के भाई ने उसे हल्द्वानी के सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई वही मृतक कि मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार पन्तनगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर स्थित डेरी फार्म नगला निवासी 32 बर्षीय देवेन्द्र सिंह पुत्र स्व.मोहन सिंह जोकि हल्द्वानी स्थित एक निजी बैक में फील्डकर्मी के पद पर कार्यरत था बीते शुक्रवार कि शाम देवेंद्र सिंह डयूटी से वापस घर लौट रहा था तभी पन्तनगर और लालकुआं थाने के बीच सुभाष नगर पुराने बैरियर के पास उसकी बाईक गिरी मिली।
इधर परिजनों के मुताबिक देवेंद्र सिंह कि बाइक गिरी या फिर किसी वाहन ने उसकी बाईक को टक्कर मारी उसकी जानकारी उन्हें नही है
उन्होंने बताया कि उन्हें वहा से गुजर रहे उनके पड़ोसी जगदीश सिंह द्वारा सूचना मिली कि देवेंद्र सिंह घायल अवस्था में सड़क किनारे पढ़ा है जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि देवेंद्र सड़क किनारे बने गड्ढे में घायल अवस्था में पढ़ा था जिसके बाद तुरंत ही घायल देवेंद्र को पन्तनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन अधिक गम्भीर हालत होने के चलते उसे हल्द्वानी के सुशील तिवारी अस्पताल भर्ती कराया जहां ईलाज के दौरान देवेंद्र कि आज मौत हो गई इधर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर उसका शव परिजनों को सौपा दिया। वही मृतक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक दो भाईयों में छोटा था।