
नगीना पुलिस व बदमाशो में हुई मुठभेड़, 3 बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
बिजनौर। नगीना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में बैंक मित्र से पैसे छीनने वाले 03 अभियुक्त घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र, मोटरसाइकिल व लूट के 45,500 ₹ सहित गिरफ्तार।*
सादर अवगत कराना है कि दिनांक 18.10.2022 की अर्द्धरात्रि में थाना नगीना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान नगीना-हरेवली मार्ग पर 03 संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो बाईक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ से की गयी घेराबंदी एवं जवाबी फायरिंग में *अभियुक्तगण 1.शेखर 2.मोहन सैनी निवासीगण थाना नगीना जनपद बिजनौर 3.बासु गौतम निवासी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर को कुछ ही दूरी पर घेर-घोंटकर पकड लिया।* अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर मय 01 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 02 चाकू, स्पलेन्डर मोटरसाइकिल नं0 UP20CD0933 व ₹ 45,500/- बरामद किये गये। फायरिंग के दौरान पुलिस टीम में शामिल आरक्षी सोनू कुमार को दाहिने हाथ में व अभि0 मोहन व बासु उपरोक्त को पैर में गोली लगी है, जिनको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के सम्बन्ध में थाना नगीना पर *मु0अ0सं0 356/22 धारा 307/420/414/465/482 भादवि बनाम उपरोक्त* पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगण दिनांक 12.10.2022 को दिनदहाडे बैंक मित्र से करीब सवा दो लाख रूपये की नगदी छीनकर फरार हो गये थे। उक्त घटना में सहयोग करने वाले 03 अन्य साथी अभियुक्त भी गिरफ्तार हुए है। बैंक मित्र के साथ हुई लूट के सम्बन्ध में थाना नगीना पर *मु0अ0सं0 353/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात* पंजीकृत है। पूछताछ आदि अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।