पुनः आर.के.आर्य एडवोकेट को शिव सेना का मंडल प्रमुख मुरादाबाद बनाया
रिपोर्टर, न्यूज़ इण्डिया टुडे
धामपुर। शिव सेना की एक सभा आयोजित की गई जिसमें पुनः आर.के.आर्य एडवोकेट को शिव सेना का मंडल प्रमुख मुरादाबाद व नवनियुक्त संजय राणा जी को जिला प्रमुख(ग्रामीण)शिव सेना बनाए जाने पर शिवसैनिकों द्वारा ढोल नगाड़ों,वी गले में फूल मालाएं डालकर भव्य स्वागत किया गया,जिसमे भवानी सेना की महिलाए भी सम्मलित हुई ,
सभा में मंडल प्रमुख आर.के.आर्य एडवोकेट ने कहा की शिव सेना के राष्ट्रीय/ प्रदेश नेतृत्व ने जो मुझमें दोबारा विश्वास जताकर पुनः मंडल प्रमुख मुरादाबाद शिव सेना का दायि त्व दिया है मैं उनका आभार व्यक्त करता हू और पूरे मुरादाबाद मंडल में हिंदुत्व की आवाज बुलंद करूंगा ,गरीब,मजलूमों,और माता बहनो पर किसी प्रकार का अत्याचार बर्दास्त नही किया जायेगा ,शिव सेना के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर उसे मजबूत किया जायेगा,उद्धव बाला साहेब ठाकरे जी के आदर्शो पर चलकर शिव सेना नीति का प्रचार प्रसार किया जायेगा ।
चौधरी संजय राणा ने कहा की जिला बिजनौर के लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा ,ग्रामीणों को जोड़कर शिव सेना में सम्मिलित किया जायेगा,घर घर से एक एक व्यक्ति को शिव सेना का सदस्य बनाकार शिव सेना के सम्मेलन कराए जायेंगे शिव सेना की नीतियों को ग्रामीण इलाको में फैलाया जायेगा।
सभा व प्रोग्राम में क्षेत्रपाल प्रजापति,ब्र प्रजापति,रामपाल सिंह,विनोद चौहान,मनवीर यादव,कांति देवी ,शांति देवी ,दुलारी देवी,सुखिया,प्रिंस चौहान,ऋतिक कुमार,डॉक्टर रणवीर सिंह,विपिन चौहान एडवोकेट,सोहन एडवोकेट,जसवंत सैनी,रविप्रकाशसैनी,आदि सैकड़ों शिव सैनिकों उपस्थित रहे