राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्दांजलि
(न्यूज़ इण्डिया टुडे सैफई)
इटावा । समाजवादी पार्टी के संरक्षक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्व० मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए राजस्थान के जाने-माने कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सैफई पहुंचे। और मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी
सचिन पायलट राजस्थान के कद्दावर नेता राजेश पायलट के पुत्र है राजेश पायलट कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके है। मुलायम सिंह यादव के साथ पुरानी यादें ताजा करते हुए सचिन पायलट भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक उठे उन्होंने बताया के नेताजी हमेशा सर पर हाथ रख कर के आशीर्वाद देते थे पापा राजेश पायलट के साथ भी नेताजी की बहुत यादें जुड़ी हैं पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने कहा की मुलायम सिंह जैसा नेता बनना कोई आसान काम नहीं है किसानों की सड़क से लेकर संसद तक की आवाज बनने वाले मुलायम सिंह यादव को यह देश कभी भुला नहीं पाएगा। और किसानों के मसीहा के रूप में देश हमेशा उन्हें याद रखेगा। मैं मुलायम सिंह यादव से व्यक्तिगत जुड़ा था और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देने आया हूं उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे ऊपर रहेगा