धामपुर में आज पूर्व वर्ष की तरह इस बार भी ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही धूमधाम से शहर में निकाला गया बता दें कि यह जुलूस मुस्लिम समाज के लोग अपने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में निकालते हैं इस जुलूस में आसपास के सैकड़ों लोग आते हैं यह जुलूस बंदूकचियांन से होते हुए सुभाष चौक नगीना चौराहा से बाजार होते हुए मुसाफिर खाने पर जाकर समाप्त होता है जुलूसए मोहम्मदी में मोहम्मद की उम्मत के नारों से सड़कें गूंज रही थी वही इस जुलूस को हल्की झमाझम बारिश में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा जुलूस शांतिप्रिय माहौल में आपसी भाईचारे के साथ निकाला गया वही जुलूस मोहम्मदी के लिए अनेक स्थानों पर हलवे चाय व शरबत के स्टाल लगाए गए थे जुलूस मोहम्मदी में पूर्व विधायक नईम उल हसन मोहम्मद कसार वह नगर के समस्त उलेमाओं सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे