
राजस्थान सरकार द्वारा कुम्हार शब्द के स्थान पर कुमावत करने से प्रजापति समाज नाराज
राष्ट्रपति के नाम प्रजापति समाज ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
धामपुर । दक्ष प्रजापति कुम्हार महासभा धामपुर के तत्वावधान में तहसील क्षेत्र के प्रजापति समाज के व्यक्तियों ने राष्ट्रपति के नाम 14 सूत्री मांग पत्र एसडीएम धामपुर को सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि राजस्थान राज्य में कुम्हार / प्रजापति ही मूल जाति को कायम रखा जाए । केंद्र व राज्य की सरकारी गजट में अधिसूचित पिछड़ा वर्ग की सूची ओबीसी वर्ग माह अगस्त 1993 में मात्र कुम्हार शब्द का ही अंकलन है , कुमावत का कोई अंकलन नहीं है। लेकिन राजस्थान सरकार राजस्व विभाग के परिपत्र संख्या प. 8( 14 ) राज _ 6/ 2022 दिनांक 21 सितंबर 2022 को विडरा करके कुम्हार / प्रजापति समाज की मूल पहचान को कायम रखने के लिये ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वाले प्रजापति समाज एवं संगठन के पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि राजस्थान सरकार ने कुमावत हटाकर कुम्हार शब्द नहीं किया तो भारत का प्रजापति समाज सड़कों पर उतरेगा और उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्रपाल सिंह प्रजापति , अंकित, सतीश , रमेश , सुभाष ,आरके आर्य एडवोकेट , युवा नेता नीरज कुमार, पंकज कुमार दक्ष, रामचंद्र सिंह , दयाराम सिंह , गोविंद सिंह , डाक्टर अशोक दक्ष, रणवीर सिंह, दिनेश प्रजापति आदि शामिल रहे।