प्रत्येक व्यक्ति में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है:-आरएसएस

प्रत्येक व्यक्ति में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है:-आरएसएस

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे डेस्क

रुड़की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय पदाधिकारी अशोक बेरी ने कहा कि भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति मां भारती की संतान है।संघ का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के मन में देशभक्ति की भावना को उत्पन्न करना है।उक्त् विचार केंद्रीय पदाधिकारी श्री बेरी ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित विजयदशमी के पर्व पर संघ के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति भारत मां की संतान है जो इस देश में रहता है और संघ में अपनी शाखाओं के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति में देशभक्ति की भावना को जागृत किया है।उन्होंने कहा कि संघ की स्थापना को लगभग सत्तानवे वर्ष होने को है,इन वर्षों में आज संघ का विस्तार पूरे देश में हो चुका है।दुर्भाग्य की बात यह है कि आजादी से पूर्व अगर संघ का आकार बड़ा होता तो शायद देश का विभाजन ना होता।उन्होंने कहा कि आज विभिन्न कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी भारत विश्व में एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है और आज पूरा विश्व हमारी तरफ देख रहा है।उन्होंने कहा कि आज जहां विश्व के अनेक देशों में युद्ध की स्थिति है तथा उसका समाधान नहीं हो पा रहा है तो ऐसी स्थिति में उन देशों के राजनयिकों की निगाहें भारतवर्ष पर लगी हुई हैं। रूस और यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के लिए देश के प्रधानमंत्री से विचार-विमर्श होना देश के शक्तिशाली होने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को संगठित होकर इस राष्ट्र की उन्नति और तरक्की के लिए कार्य करना है।देश एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में मजबूत होकर आगे बढ़े,यही हमारे हेडगेवार गुरु जी का सपना था और इस सपने को पूरा करने के लिए ही सन् 1925 में संघ की स्थापना की गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन एवं डॉ.केशव राव हेडगेवारकर तथा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।इस अवसर पर जिला संघचालक प्रवीण गोयल,विभाग संचालक रामेश्वर जी,तिरुभवन जिला कार्यवाह,डॉक्टर नरेंद्र सिंह,अनुज कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष कुलदीप सिंह,किसले कुमार,प्रताप,कलीराम भट्ट,जल सिंह सैनी,गौरव गोयल,प्रवीण सब्बरवाल, प्रदीप बत्रा,शोभाराम प्रजापति,संजय अरोड़ा, चौधरी धीर सिंह,जेपी शर्मा,डॉक्टर राजेश सैनी, रामपाल शर्मा,रोहित कुमार,मोहित राष्ट्रवादी,चंद्र प्रकाश बाटा,अंकुर सैनी,संदीप चौधरी,अविनेश गर्ग,जेपी शर्मा,अनिल नवानी,मनोज नायक,अश्वनी भारद्वाज व शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: