
तस्मिया स्कूल मे गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन
न्यूज़ इण्डिया टुडे
मुजफ्फरनगर 2 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर स्कूल के सोशल एक्टीविटी क्लब ने एक स्पेशल प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमें टीचर्स द्वारा गाँधी जी और शास्त्री जी का जीवन परिचय, उनके नैतिक मूल्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। जूनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं अबूज़र, अरमान, उन्जीला, सोफिया, शुमायला, तस्मिया ने गाँधी जीके द्वारा चलाये गये आन्दोलनो के बारे में बताया। मौ० समद अरमान ने अपनी पुरज़ोश आवाज़ में गाँधी जी के प्रसिद्ध नारे और कथन वाचन किया। इकरा सातजी ने “दे दी हमे आज़ादी” महात्मा गाँधी को समर्पित गीत प्रस्तुत किया । इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएँ क्रान्तिकारी वेशभूषा में स्कूल आये (कुर्ता पाजामा, गाँधी टोपी) इस मौके पर एक निबन्ध और सुलेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमे बच्चो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल के मैनेजर सय्यद एजाज अहमद ने गाँधी जी के पद चिह्नों पर चलने का संदेश दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जावेद मज़हर ने “सदा जीवन उच्च विचार” पर जोर दिया। अन्त में, नये विचार और उत्साह से भरपूर छात्र-छात्राओं ने घर की ओर प्रस्थान किया।