मुजफ्फरनगर में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया

 

मुजफ्फरनगर । प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल जी के द्वारा की गयी इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आज ही के दिन 4 वर्ष पूर्व आरंभ की गई थी जिसके उपलक्ष में आज आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह योजना अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है तथा गरीब लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।

जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेड क्रॉस भवन में आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल जी के द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले रामादेवी आई हॉस्पिटल एवं अनुलोक हॉस्पिटल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसके साथ ही आयुष्मान मित्रों को भी सम्मानित किया गया जिनमें अनिल कुमार चरथावल, अक्षय कुमार खतौली तथा आफाक मोरना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आयुष्मान योजना के अंतर्गत जनपद चौथे स्थान पर है तथा अभी तक 235000( दो लाख पैतिस हजार)लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं जिसके अंतर्गत 13000 लाभार्थियों के द्वारा योजना का लाभ लिया गया है,उन्होंने बताया कि जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 21 प्राइवेट हॉस्पिटल एवं 11 सरकारी हॉस्पिटल द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ आकाश त्यागी, सनी कुमार, शौजब जैदी ,अक्षय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: