कॉलेज में छात्र चक्कर खाकर हुआ बेहोश,डॉक्टरों किया मृत घोषित
रिपोर्ट, मो,शाहरुख
नहटौर।कॉलेज गया छात्र चक्कर खाकर बेहोश हो गया। जिसे कालेज प्रशासन ने परिजनों की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया।जहां उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि नसीरपुर जसमौरा निवासी पप्पू का 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अर्श गांव के समीप स्थित मुस्सेपुर पाली ज्ञानदीप इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है। बताया जाता है कि वह आज सुबह कॉलेज गया था जब वह कॉलेज पहुंचा और बैग रखने अपने क्लास रूम में गया तो वहां चक्कर खाकर गिर गया और बेहोश हो गया। कालेज प्रशासन ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।चिकित्सकों ने छात्र की मौत का कारण अटैक बताया है।उधर जवान मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। व गांव में शोक की लहर दौड़ गई।उधर कॉलेज प्रशासन ने छात्र की मौत होने से शोक सभा आयोजित कर कॉलेज की छुट्टी कर दी।