
जनपद की सीमाओं पर स्थित ग्रामों के सौन्दर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता पर कराये-जिलाधिकारी
शमीम अहमद
बिजनौर । तहसील नजीबाबाद के डवाकरा हॉल में आयोजित सम्पूर्न समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद बिजनौर के सभी ग्राम जो उत्तराखंड की सीमाओं पर स्थित है उनका सौन्दर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता पर कराएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जनपद की सीमाओं पर स्थित ग्रामों में जाकर निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि ग्रामों में जाकर बिजली पानी सड़क इत्यादि की पूर्ण गुणवत्ता के साथ जांच करें। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामों में जो भी समस्याएं है उनका पूर्ण गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, एसडीएम नजीबाबाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयाल, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।