सेलटैक्स विभाग ने देर रात्री चलाया सघन चैकिंग अभियान

सेलटैक्स विभाग ने देर रात्री चलाया सघन चैकिंग अभियान

रिपोर्ट, रंजीत वैद
देहरादून। वाणिज्य कर विभाग की टीम ने देर रात्रि सेलाकुई मे चलाया सघन चेकिंग अभियान डिप्टी कमिश्नर यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो नगर से बाहर आने जाने वाले वाहनों को रोक कर माल के बिलों और लोडिंग माल की गहनता से जांच की गयी इस दौरान उन्होंने बताया कि हमे दो गाड़ियों सूचना प्राप्त हुई एक गाड़ी देहरादून भरी गई जबकि दूसरी गाड़ी रामपुर से दोनों गाड़ियों में आयरन स्क्रैप भरा हुआ था खबर यह थी कि जहां इनका घोषित व्यापार स्थल है वहां से माल अलग जगह से भरा जा रहा है इसमें हमने कार्रवाही करते हुए एक गाड़ी को भीमा वाला चौक हमारी विकासनगर टीम ने रोक दी जो उसे वहां ले गए दूसरे मामले में जो गाड़ी हमने रोकी की थी हम उसे ला रहे थे तो रामपुर में जहां इन सब मालिकान उनके घर थे वहां ड्राइवर गाड़ी को बंद करके गाड़ी से उतर कर भाग गया उसके बाद हमारी टीम के साथ काफी जद्दोजहद हुई हमें पुलिस की मदद लेनी पड़ी अगले दिन तक मालिक गाड़ी लाने के लिए तैयार नहीं था लेकिन आखिरकार हम गाड़ी लाने में कामयाब हुए गाड़ी हमारे आशा रोड़ी सचल दल कार्यालय में खड़ी है और दोनों गाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: