उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग राज्य मंत्री जसवंत सैनी का नहटौर पहुंचने पर भव्य स्वागत

उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग राज्य मंत्री जसवंत सैनी का नहटौर पहुंचने पर भव्य स्वागत

रिपोर्टर, शब्बू मंसूरी नहटौर

नहटौर। उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग राज्य मंत्री जसवंत सैनी का नहटौर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। रोड शो के बाद नुक्कड़ बैठक में राज्यमंत्री द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी।

रविवार को धामपुर जाते समय उद्योग राज्य मंत्री जसवंत सैनी का भाजपाइयों ने नहटौर में झालू रोड पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष तिलकराज सेनी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा भव्य स्वागत किया जिसके उपरांत बह रोड शो करते हुए डी के फार्म में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धान्त जैन एव भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष इरफ़ान मन्सूरी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सैनी के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही साथ सैनी समाज की ओर से भी उन्हें पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विनीता शर्मा, अंकुश अग्रवाल, शादाब शाद, अरविन्द जोशी, कपिल शर्मा, शेख मो आलम, धनंजय चौधरी, चमन दहिया, अन्नी त्यागी, अंशित जैन, महावीर सैनी, करण सैनी, पूर्व ब्लाक प्रमुख मृणाल भारद्वाज, तेजपाल सेनी, सुनील सेनी, एमपी बख्शी, मुनीर सिद्दीकी, शिवम् त्यागी, आदेश चन्द्रा,कृषणा वर्मा, रमेश राठी, नरेंद्र बाल्मीकि, कपिल चौधरी, हरमीत सन्धु, भीम सेनी आदि बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बॉक्स
राज्य मंत्री के नहटौर पहुचने पर झालू मार्ग पर भाजपाइयों द्वारा उनका स्वागत करने के दौरान जेबकतरो ने अपनी ऊँगली का कमाल दिखाते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष तिलकराज सैनी की जेब से 6 हजार, क्षेत्र के ग्राम भीकमपुर निवासी महिपाल सैनी पुत्र घसीटा सैनी की जेब से एक हजार रुपये और ग्राम नन्हेड़ा निवासी नरेंद्र वर्मा की जेब से 4 हजार रुपये बड़ी होशियारी से साफ कर दिए। उन्हें रुपये गायब होने का कुछ समय बाद पता चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: