मामूली कहासुनी में इंटर के छात्र पर चाकुओं से हमला,छात्र गंभीर रूप से घायल,पुलिस मामले की जांच में जुटी
रिपोर्टर, शब्बू मंसूरी
नहटौर।मामूली कहासुनी में इंटर के छात्र पर युवकों ने चाकुओं से जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सीएचसी अस्पताल भर्ती कराया गया।पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि क्षेत्र के गांव फूलसंदा निवासी अक्षित पुत्र सर्वेंद्र नहटौर पैजनिया मार्ग पर स्थित बलराम कुंवर इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र है बताया जाता है कि वह सुबह स्कूल जा रहा था। जब वह चांदपुर चुंगी पर पहुंचा तो चुंगी के निकट चाय ठेले वाले के पास खड़ा हो गया बताया जाता है कि चाय ठेले वाले से मामूली कहासुनी हो गई।जिसके चलते कुछ युवकों ने आकर छात्र पर चाकुओं से हमला कर दिया।हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर छात्र युवक के साथ थाने पहुंचे।पुलिस युवक को सीएचसी अस्पताल भर्ती कराया और घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गईं।