
स्कूल जा रहे अध्यापक को बाइक सवार युवकों ने रास्ते में रोककर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया
घायल को किया जिला अस्पताल रेफर
रिपोर्टर, शब्बू मंसूरी
नहटौर।स्कूल जा रहे स्कूल अध्यापक को बाईक सवार युवकों ने पीछा करते हुए रास्ते में रोककर जानलेवा हमला कर दिया।जिससे अध्यापक बूरी तरह घायल हो गया।घायल को सीएचसी अस्पताल भर्ती किया गया।जहां से घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि क्षेत्र के गांव बाकर नगर निवासी विकास पुत्र बलराज क्षेत्र के गांव मूस्सेपुर पाली में स्थित ज्ञानदीप इंटर कॉलेज में अध्यापक है बताया जाता है कि वह सुबह 7:00 बजे बाईक द्वारा स्कूल जा रहा था।जब वह आँकू से मुस्सेपुर वाली रोड पर पहुंचा तो दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने नहर के पास रोक लिया और लोहे की रोड व धारदार हथियार से जानलेवा हमला करते हुए बूरी तरह घायल कर दिया।रास्ते पर चलने वाले राहगीरों को आता देख हमलावर अध्यापक युवक को छोड़कर फरार हो गए।घायल ने बताया कि हमलावर जान से मारकर नहर में डालने को कह रहे थे।सुचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सीएचसी अस्पताल भर्ती कराया।जहां से घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से कार्यवाही की मांग क