
दो पक्ष वालीबाल खेलते आपस मे भिड़े,2 बच्चे व एक महिला घायल
रिपोर्टर, अब्दुल बारी
अफजलगढ़ मीरापुर मोदीपुर गांव में दो पक्षों में वॉलीबॉल खेलते हुए आपस में झगड़ा हो गया। जिसमें पीड़ित पक्ष कुसुम देवी पत्नी जयप्रकाश को दूसरा पक्ष विशाल ने लात घूसो से मारा ।बता दे की कुसुम देवी के बच्चे आकाश व संदीप सन ऑफ जयप्रकाश अपने ही गांव में वॉलीबॉल खेल रहे थे तभी दूसरा पक्ष विशाल मौके पर आया और दोनों बच्चों को बेरहमी से मारने लगा जैसे ही आकाश की मम्मी कुसुम देवी को पता चला तो वह मौके पर आई और जैसे ही कुसुम देवी ने बीच-बचाव किया तो तभी विशाल ने कुसुम देवी को भी लात घूसो व लाठी डंडों से मारा और वह मौके पर ही बेहोश हो गई और कुसुम देवी को सिर में गंभीर चोट आ गई ।किसी तरह मौके से कुसुम देवी को बाइक पर बैठा कर सीएचसी afzalgarh सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने कुसुम देवी का उपचार किया। और उसके बाद विशाल के खिलाफ बेटा आकाश थाने में तहरीर देने की तैयारी कर रहा है। उधर पुलिस का कहना है जांच करके दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।