
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ट्रेनिंग सेंटर व एएनएम प्रशिक्षण आयोजित हुआ
रिपोर्ट, शब्बू मंसूरी
नहटौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर एएनएम प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ मेरे व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (cmo) द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर द्वारा संबोधित भी किया गया और शासन की मंशा के अनुरूप चिकित्सा सेवा का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को मिले ऐसी अपेक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय से नहटौर सीएचसी में एक्स रे मशीन संचालित करने को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष आर्य, मंडल उपाध्यक्ष अंकुश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।