
श्रावण मास के आखिरी सोमवार के दिन शिव मंदिरो में भक्तों की खूब भीड़ देखने को मिली

शुभम मौर्य ब्यूरो
चन्दौली। पड़ाव। श्रावण मास के आखिरी सोमवार के दिन शिव मंदिरो में भक्तों की खूब भीड़ देखने को मिली जबकि क्षेत्र के जलीलपुर और बखरा में बखरेश्वर महाराज तो वही कथन अनुसार महर्षि वेदव्यास जी द्वारा स्थापित शिवलिंग शाहुपुरी के चांदी तारा में स्थित व्यास काशी नाम से जाने जाने वाले व्यासेश्वर महाराज का दर्शन पाने के लिए लोगों का खूब भीड़ लगा रहा। दूरदराज से आए हुए शिव भक्तों ने मंदिर के प्रांगण में भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण किया विदित हो कि महर्षि वेदव्यास द्वारा स्थापित शिव लिंग की एक अपनी कथा है जो हर वर्ष एक तिल के बराबर बढ़ता है तो वही माघ माह में बाटी चोखा बनाकर भोलेनाथ को भोग लगाने के पश्चात प्रसाद के रूप में ग्रहण करने से देवी अन्नपूर्णा का आशीर्वाद वर्षों तक बना रहता है