स्तनपान कराने से माँ और शिशु दोनों को होने वाले लाभ के बारे में दी जानकारी
रिपोर्ट,नितिन जुनेजा
धामपुर। नगर की सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब रॉयल्स के बैनर तले आज संस्था कि पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं को नवजात शिशुओं की अच्छी प्रकार से देखभाल करने व स्तनपान कराने से माँ और शिशु दोनों को होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया।क्लब की ओर से महिलाओं को पौष्टिक आहार हेतु दाल, सूजी , दलिया,सेब एवं बिस्कुट वितरित किये गए और डॉ मोनिका अग्रवाल जी की ओर से भी प्रोटीन पाउडर व आयरन सिरप वितरित किये गए। शिविर में सरिता गोयल,श्वेता मेहरोत्रा ज्योति अग्रवाल, सोनिया कर्णवाल , आरती जैन, राखी गुप्ता ,सोनिका गुप्ता , रचना गुप्ता शालिनी मित्तल, प्रियंका अग्रवाल ,योजना गुप्ता, शालिनी गुप्ता और तन्वी मित्तल रहीं। उधर इनर्वहील क्लब ब्लोसम के तत्वावधान में स्थानीय संजीवनी नर्सिंग होम पर वर्ड ब्रेस्ट फीडिंग दिवस मनाया। जिसमें डॉ प्रीति विश्नोई एवं डॉ श्वेता गोयल ने नवजात शिशुओं की माताओ को स्तनपान के लाभ बताते हुए कहा कि शिशुओ के लिए माँ का दूध अमृत समान होता है,जो बालक की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर शिशुओं को स्वस्थ रखता है,अतः माताओ को अपने शिशुओं को अधिक से अधिक स्तनपान कराना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ करिश्मा सक्सैना डॉ श्वेता गोयल डॉ एकता विश्नोई, संगीता अग्रवाल, सरिता गोयल, रेणु अग्रवाल आदि का विशेष योगदान रहा।