
शुगर मिल धामपुर के अन्तर्गत ग्राम हैजरी में चल रहे सर्वे सट्टा प्रदर्शन कार्य का निरीक्षण किया
नितिन जुनेजा
धामपुर। गन्ना आयुक्त (समितियां) उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी वी बी सिंह मंडल मुरादाबाद की उपस्थिति में परिषद धामपुर/शुगर मिल धामपुर के अन्तर्गत ग्राम हैजरी में चल रहे सर्वे सट्टा प्रदर्शन कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों कृषक बंधुओ को ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने सम्बंधी प्रोजेक्टर के माध्यम से गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई,। कार्यक्रम में जनपद के गन्ना विकास परिषद धामपुर, चांदपुर,एवम स्योहारा से आई हुई 10 महिला स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों ने योजना के सम्बन्ध अपने अनुभव शेयर किया तथा नोडल अधिकारी महोदय ने शुगर मिल द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी समूह को RO, सेनेटरी पैड बनाने की मशीन,चस्मे, अन्य उपहार आदि प्रोत्साहन स्वरूप वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिन कृषकों ने शेयर प्रमाण पत्र प्राप्त किया था उसे प्रदर्शित करते हुएखुशहाल दिखे। कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों के समूह को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी महोदय ने 63 कालम पर सर्वे सट्टा प्रदर्शन, स्मार्ट गन्ना किसान ,Erp , गाटा वार विवरण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कृषकों को संबोधित किया गया। साथ में जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह, उप गन्ना आयुक्त वी बी सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक धामपुर अमित कुमार पाण्डेय, सचिव गन्ना समिति धामपुर मनोज टांक आदी उपस्थित रहे।