
धामपुर नगर के भगत सिंह चौक व सुभाष चौक के सौंद्रीयकरण के लिए पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता को बधाई दी
रिपोर्ट, रविनाथ
धामपुर। नगर पालिका अध्यक्ष राजु गुप्ता को युवा_मित्र_गण_सामाजिक_सेवा_समिति द्वारा धामपुर नगर के भगत सिंह चौक व सुभाष चौक के सौंद्रीयकरण के लिए बधाई दी।
साथ ही शिवाजी पार्क स्थित महाराज शिवाजी की मूर्ति के सौंदर्य करण के लिए सौंपा ज्ञापन। माननीय नगर पालिका अध्यक्ष जी ने जल्द से जल्द सौंदर्यकरण कराने का आश्वासन दिया l ज्ञापन देने वालों में। तपिश शर्मा अंकित सैनी मदन गोस्वामी शिवम गोस्वामी शिवम गोस्वामी नमन जैन अंकित गोस्वामी विरेंद्र पुष्पक शुभम जैन अमन जैन अमन पुष्पक सोहित सैनी रवि माथुर। दिपांशु शर्मा सचिन पंडित आदि कार्यकर्ता रहे