
कोतवाल मनोज कुमार व इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
अब्दुल बारी
अफजलगढ़। सर्वोदय सामाजिक सेवा संस्था सीरवासुचन्द की ओर से ईदुल अजहा तथा कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कोतवाल मनोज कुमार सिंह व इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सोमवार को सर्वोदय सामाजिक सेवा संस्था के अध्यक्ष तेजपाल सिंह चौहान,ठाकुर रामबीर सिंह के नेतृत्व में कोतवाल मनोज कुमार सिंह व इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह यादव को ईदुल अजहा व कांवड़ यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर समय पर ड्यूटी निभाने वाले कोतवाल मनोज कुमार सिंह व उनकी पूरी टीम में शामिल योद्धाओं को सर्वोदय सामाजिक सेवा संस्था सीरवासुचन्द की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सर्वोदय सामाजिक सेवा संस्था के अध्यक्ष तेजपाल सिंह चौहान ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से अच्छे व समाजहित में कार्य करने वाले व्यक्तियो को वह चाहे समाज का व्यक्ति हो या कोई सरकारी पद पर कार्यरत हो को समय समय पर उनके कार्यो की सराहना कर सम्मानित किया जाता है। वही कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने ईदुल अजहा के त्योहार को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया और कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को फल पानी वितरित कर उनकी सेवा का कार्य किया। इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह यादव का प्रमोशन होने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की संस्था की ओर से अच्छे व समाजहित में कार्य करने पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह व इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तेजपाल सिंह चौहान के अलावा ठाकुर रामबीर सिंह, देवराज सिंह चौहान, ठाकुर अंकित,आलोक राजपूत, बसंत कुमार,मतलूब अंसारी आदि उपस्थित रहे।