
तीवडी स्थित कम्पोजिट विद्यालय स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
नितिन जुनेजा
धामपुर।क्षेत्र के अल्हैपुर ब्लॉक के गांव तीवडी स्थित कम्पोजिट विद्यालय स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मलखान सिंह फौजी ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। विद्यालय के बच्चों में इकरा, पायल, प्रियांशी, सोनम ने विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्वागत गीत का संगीतमय गायन किया। छात्रा सुमेरा, सुमयया ने देश भक्तिों से ओत प्रोत मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर शैफाली सिंह, राजबाला, रूपा, राहुल, मंजू वर्मा, पूजा, शाजिया, सविता, प्रेरणा, सीमा, मंजू आदि शामिल रहे।