स्कूलों में तीजोत्सव हर्षोल्लास के साथा धूमधाम से मनाया

स्कूलों में तीजोत्सव हर्षोल्लास के साथा धूमधाम से मनाया

नितिन जुनेजा

धामपुर। स्कूलों में तीजोत्सव हर्षोल्लास के साथा धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में छात्राओं ने विभिन्न गीतों और मेंहदी सज्जा प्रतियोगिताओं में बढचढकर प्रतिभाग कर अपनी कला को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले मेघावियों को पुरस्कार देकर हौंसला बढाया गया।
दुर्गा पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हरियाली तीज पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने हाथेलियों में मेहंदी सज्जा और गायन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। गायन के जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता में अर्जुन प्रथम, अर्शिया द्वितीय, अहमद तृतीय रहे। जबकि सीनियर वर्ग में अली कोकब प्रथम, समाना द्वितीय व अर्जुन तृतीय घोषित किए गए। वहीं जूनियर वर्ग की मेंहदी प्रतियोगिता में हुमैरा, अरीबा, आयशा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में रूपाली, अल्फिया, अफीफा प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। विद्यालय के प्रबंधक कुँवर आशीष राजपूत, सुप्रिया राजपूत, प्रधानाचार्या श्रीमती मेहविश पंजतेन ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर रुबी विश्नोई, ममता राजपूत, नूतन देवी एवं शिक्षक मोहित कुमार, अक्श शर्मा आदि उपस्थित रहें। उधर एडुकोल दी गर्ल्स स्कूल में हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाा। प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता ने बताया कि यह त्यौहार हर वर्ष सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, निशात द्वितीय व राहत तृतीय रहीं। जबकि सदफ को सांत्वना पुरस्कार मिला। किंडन गार्डन में छोटे-छोटे बच्चों ने झूला झूलकर जमकर लुत्फ उठाया। उधर लाला केदारनाथ सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता केश सज्जा और सावन के गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती शोभा अग्रवाल पारुल रश्मि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सरिता गोयल श्रीमती उषा अग्रवाल उपस्थित रहे उन्होंने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली छात्राएं सुष्मिता महक परवीन संध्या आरती अविका आयुषी इशिका आदि रही। प्रधानाचार्या श्रीमती आभावती ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: