40 दिवसीय ग्रामवार सर्वे सट्टा प्रदर्शन का कार्य दिनाँक 20 जुलाई से प्रारम्भ

40 दिवसीय ग्रामवार सर्वे सट्टा प्रदर्शन का कार्य दिनाँक 20 जुलाई से प्रारम्भ

 

रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। आगामी पेराई सत्र 2022 – 23 की तैयारी हेतु कृषकों के मध्य ग्रामवार सर्वे एवं सट्टा प्रदर्शन का कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभ हुआ। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, अमित पाण्डेय ने ग्राम शाहजादपुर, बालकिशनपुर, में सर्वे प्रदर्शन कार्य किया एवम् बताया कि आगामी पेराई सत्र में गन्ना आपूर्ति संबधी समस्या से बचने के लिए कृषक भाई ग्रामवार सर्वे सट्टा प्रदर्शन के दौरान ग्राम में निर्धारित तिथि को उपस्थित रहकर अपने सर्वे एवं सट्टे के आंकड़ों यथा ,पौधा पेड़ी, कृषि योग्य भूमि, बेसिक कोटा, अकाउंट नम्बर, आधार नम्बर, आदि का भली भांति अवलोकन कर ले , तथा यदि इन आंकड़ों में कोई आपत्ति है तो उसका लिखित प्रत्यावेदन प्रदर्शन कर्मी को उपलब्ध करा दें, जिससे उसकी जॉच कराकर निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बताया की सभी ग्रामों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी ग्रामों में 20जुलाई से 30 august से तक संपादित किया जायेगा। प्रत्येक टीम में चीनी मिल कार्मिक के साथ गन्ना पर्यवेक्षक भी लगाया गया है।
गन्ना सर्वे सट्टा सूचियों में इस बार 63 प्रकार की सूचनाओं के साथ कृषकों की कुल कृषि योग्य भूमि का गाटा वार विवरण भी संकलित किया गया है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने बताया की कृषक भाई सर्वे प्रदर्शन के दौरान अपने कृषि योग्य भूमि के गाटा वार विवरण को अवश्य देख लें यदि इसमें किसी प्रकार की अंश निर्धारण में कमी हैं तो उसे निर्धारित अभिलेख को उपलब्ध कराकर अवश्य सही करा ले।
** सभी कृषक भाई अपने आनलाइन घोषणा पत्र को भी अवश्य भर दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: