लेखपाल संघ प्रतिनिधि ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

लेखपाल संघ प्रतिनिधि ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

रिपोर्ट , नितिन जुनेजा

धामपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का एक प्रतिनिधि मंडल संगठन के अध्यक्ष ब्रह्म सिंह रवि एवम् सचिव तरा चंद चौहान के नेतृत्व में एकत्रित हुए जहा तहसील सभाकार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपकर मांग करते हुए कृषि विभाग द्वारा सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत गबन कि गई इंसेंटिव प्रोत्साहन राशि को दिलाए जाने की मांग की। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना विगत एक जनवरी 2010 से आरंभ हुई थी। जिसके प्रथम चरण में कृषि विभाग द्वारा फर्जी नाम एवम् आधार कार्ड पंजीकृत कर सरकारी धन को लूट खसोट करने का कार्य किया था।वहीं वास्तविक जांच में 30 से 50 प्रतिशत नाम फर्जी व आधार नंबर फर्जी पाए गए । मांग करते हुए कहा कि कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जो बिल्कुल ग़लत है।आरोप है कि सूची त्रुटिपूर्ण होने के कारण लेखपालों से नये सिरे से सर्वे कराकर पूर्ण रूप से उसका पंजीकरण कराया गया। जिस पर लेखपालों द्वारा कृषि भूमि, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर व बैंक खाता आदि समस्त वि वरण दर्ज कर पात्र एवं अपात्र लिखकर उस पर हस्ताक्षर करके समस्त विवरण को प्राईवेट जन सेवा केंद्रों के माध्यम से अपने स्वयं के खर्चे पर फिडिंग करायी गई। जिसमें लेखपालों के कई कई हजार रूपये खर्च हुए है। उसकी सूची के आधार पर केंद्र सरकार ने दो-दो हजार रूपये की कई किस्तें किसानों के खातों में कृषि विभाग ने अपनी लॉगइन आईडी से भेजी गई है। वह इस बावत डीएम बिजनौर को लिखित में अवगत करा चुके हैंं, लेकिन अभी तक इस बावत कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इससे लेखपाल संवर्ग में रोष बना है। उन्होने दस रूपये प्रति लाभार्थी के हिसाब से लेखपालों को दिलाने की मांग की है। साथ ही बताया कि कृषि विभाग द्वारा मई, जून 2022 में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: