
आर्ट ऑफ लीविंग फोडेशन गुरु पूर्णिमा पर की भजनों की प्रस्तुति
नितिन जुनेजा
धामपुर। आर्ट ऑफ लीविंग फॉडेशन के बैनर तले नगर स्थित विनायक मंडप में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संगीतमय दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी नरेन्द्र गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेरठ से आए भजन गायक पंडित विष्णु शर्मा सहित उनकी टीम ने अपनी अमृत वाणी से सबको मोहित करते हुए मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियों कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहीं उनके सहयोगी पृथ्वीराज मित्तल, संजीव भारद्वाज ने तबले व हारमोनियम पर उनका पूरा साथ दिया।संगीत का जादू एवम् सुरीली आवाज ने मौजूद हर एक व्यक्ति ने भाव विभोर वश होकर नृत्य किया। आर्ट ऑफ लीविंग का संदेश देते हुए मानव को संगीत और भक्ति का सार अपनी आवाज के जादू से समझाया। इस अवसर पर नरेंद्र अग्रवाल, मधुश्री अग्रवाल, आर्ट ऑफ लीविंग टीचर पृथ्वीराज मित्तल, संजीव भारद्वाज, कमल मित्तल, सौरभ अग्रवाल, राकेश शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, पवन संगम, अनुपम गोयल, पूर्व पालिकाध्यक्ष लीना सिंघल, डा. प्रीति विश्नोई, हितेश मल्होत्रा आदि का विशेष सहयोग रहा।